लूट के मामले में 25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

बाराबंकी। थाना कुर्सी के टिकैतगंज कस्बे में बर्तन व्यापारी के घर हुई डकैती के मामले में लूट के सामान की बरामदगी के दौरान 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास 17 किलो चांदी और 51 ग्राम सोना बरामद किया है। इसी के साथ बर्तन व्यापारी के घर हुई लूट से संबंधित 12 आरोपियों में से 9 बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। शेष तीन आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। बता दे कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को थाना कुर्सी क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में बर्तन व्यापारी शिवकुमार निगम के घर हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इन इनामी बदमाशों में घटना का मास्टरमाइंड अमरजीत यादव और उसका रिश्तेदार गनेश यादव उर्फ गनेशी भी शामिल है। जिन्हे पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों में गनेशी बताया कि बर्तन व्यापारी के घर हुई लूट का सामान कुर्सी के तिलहटी जंगल में रखा है। इसकी जानकारी पर पुलिस टीम गनेशी को लेकर मौके पर पहुंची। जहां से गनेशी ने एक गड्ढे से लूट का माल बरामद किया। इस बीच गड्ढे से बोरे में भरा सामान निकालने पर गनेशी उसमें रखा तमंचा लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कांबिंग शुरू कर दी। कुछ दूर आगे जंगल में गनेशी पुलिस को देखकर गोली चलाने लगा। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली लगने से गनेशी का दाहिना पैर जख्मी हो गया। फिर पुलिस टीम ने उसे तमंचे के साथ पकड़ लिया। जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि लूट के सामान की बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया बदमाश गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने इनके पास 17.189 किलोग्राम चांदी व 52 ग्राम सोना सहित तीन तमंचा और मोटरसाईकिल बरामद की है।

Related Articles

Back to top button