सपा एमएलसी ने उठाया बजट सत्र में हिंदू धर्म के तमाम प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थानो के ठीक कराये जाने की मांग

लहरपुर सीतापुर । विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान लहरपुर के निवासी व विधान परिषद के सदस्य मो0 जास्मीन अंसारी के द्वारा दिया गया ,भाषण लोकसभा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को मुद्दे नजर रखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।बजट सत्र में हिस्सा लेते हुए सदस्य विधान परिषद जास्मीन अंसारी ने कहा कि मेरी यह मांग है ,कि सरकार लहरपुर विधानसभा क्षेत्र हिंदू धर्म के तमाम प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है इन स्थानों पर सीतापुर जनपद के ही नहीं बल्कि प्रदेश के दूर-दूर हिस्से से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं ,और मौजूदा समय में वह अब्यवस्था का शिकार है, और भीषण गंदगी की चपेट में है उन्होंने कहा कि विधानसभा लहरपुर की विकासखंड बेहटा मैं चकले बाबा के नाम से ऐतिहासिक मुख्य मंदिर है ,पर ठीक-ठाक से रखरखाव न होने के कारण अवस्था का शिकार है, सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं। कि यदि चकले बाबा की चारों तरफ बाउंड्री वॉल उठा दी जाए और इंटरलॉकिंग लगा दी जाए, तो वहां गंदगी व जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी, आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी, उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की की लहरपुर तहसील के ठीक सामने पक्का तलाब तीर्थ बहुत ही पुराना ऐतिहासिक तीर्थ है ।जिससे लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है यदि उसे स्थान की भी बाउंड्री वॉल कर दी जाए ,तो यह धार्मिक स्थल और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगेगा ,उन्होंने कहा कि जब वह वर्ष 2010 में विधायक व नगर पालिका के अध्यक्ष थे। उस समय चकले बाबा व तीर्थ में भारी बजट तैयार कर इसको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया था ।गौर तलब है कि वर्ष 2009 में जासमीर
अंसारी की पत्नी केसर जहां सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थी ,मौजूदा समय में जासमीर अंसारी सपा के एमएलसी हैं ,और यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि सपा नेतृत्व एक बार फिर सीतापुर लोकसभा से वर्ष 2024 के चुनाव में केसर जहां को सीतापुर से प्रत्याशी बन सकते है।

Related Articles

Back to top button