- अस्ती रोड से नगुवामऊ जाने वाली सड़क पर अब चलना हुआ दूभर
- विगत 09 महीने से सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं,फिर भी नहीं बन सकी खस्ताहाल सड़क
- लोक निर्माण विभाग सिर्फ कागजों में सड़कों के निर्माण का कर रहा है दावा
लखनऊ। सरकार गांवों को शहर से जोड़ने के तमाम प्रयास कर रही है। साथ ही गड्ढामुक्त सड़कों का दावा भी किया जा रहा, लेकिन धरातल पर यह दावा फेल होता दिखाई पड़ रहा है। खबर के साथ बीकेटी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की लगी तस्वीरें खुद हकीकत बयां करने को काफी हैं।जबकि लोक निर्माण विभाग कागजों में सड़कों के निर्माण का लगातार दावा कर रहा है, जबकि हकीकत में उसके दावों की हवा निकल रही है। सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर हर माह करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया जा रहा है, लेकिन आमजन हिचकोले खाने को मजबूर हैं। मरम्मत के नाम पर भी मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन अभियंताओं की साठगांठ से ठेकेदारों की पौ बारह है। खास बात यह है कि सड़कों के निर्माण व मरम्मत के नाम पर कितना बजट खर्च हो रहा है, इसका जवाब देने से जिम्मेदार कतरा रहे हैं। जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी बीकेटी क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
राजधानी के बख़्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अस्ती रोड से नगुवामऊ कला जाने वाली सड़क पर हुए गड्ढों के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात के समय लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।बारिश होने पर पानी भर जाने से रात के अंधेरे में ये गड्ढे दिख भी नहीं रहे हैं। ऐसे में राहगीर चोटिल हो रहे हैं।
सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण परेशानी झेल रहे स्थानीय लोग सड़क को बनवाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मांग कर चुके हैं,बल्कि इसी सड़क को बनवाने के लिए ग्रामीण विगत 09 महीने से धरनारत हैं, लेकिन अभी किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। वहीं जबकि इस सड़क की दुर्दशा देखकर बीकेटी नगर पंचायत के चेयरमैन गनेश रावत ने गत 18 नवंबर को संपन्न हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अस्ती रोड से नगुवामऊ कला जाने वाली रोड बनवाने की मांग करते हुए अपनी शिकायत में कहा कि अस्ती रोड से नगुवामऊ कला जाने वाला मार्ग अत्यन्त जर्जर अवस्था में है, जिससे सैकड़ों दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है , उपरोक्त मार्ग कई गांवों को जाने वाला मुख्य मार्ग है। जिसमें बड़े पैमाने पर वाहनों का रोजाना आवागमन होता है। रोड बनवाने के लिए ग्रामीण 15 मार्च से धरने पर बैठे हैं।लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ।
जिससे प्रतिदिन निकलने वाली गाडियाँ गड्ढे अधिक होने के कारण रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं।लेकिन चेयरमैन गनेश रावत को शिकायत किये हुए आज पूरे 13 दिन बीत चुके हैं, फिर भी उनकी शिकायत का न क्षेत्रीय विधायक ने ध्यान दिया और न ही सांसद ने ध्यान दिया।जबकि यह सड़क भीखापुरवा,नगुवामऊ गाँवों सहित दर्जनों गावों को जोड़ती है।इसी तरह से इटौंजा से शिवपुरी गांव होते हुए कठवारा गांव को जाने वाली 11 किमी सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। बारिश के कारण गड्ढों में जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है, जो गड्ढें में फंसकर गिर जाते हैं। शिवपुरी गांव के प्रधान रामविलास ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार की गई, लेकिन लोनिवि के अभियंताओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
जिम्मेदार बोले
अस्ती रोड से नगुवामऊ,इटौंजा से शिवपुरी होते हुए कठवारा तक जाने वाली सड़कों को बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बजट पास होते ही हम तत्काल काम शुरु करा देंगे।