बस्ती जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के लोकईपुर गांव के बाहर एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी उसकी बांयी आंख निकाल कर उसका सिर कूच दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मृतक के स्वजन से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली। छावनी पुलिस को अविलंब हत्या की इस घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। मृतक की पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी 28 वर्षीय हरीश शुक्ल पुत्र हरिवंश शुक्ल के रूप में हुई।

मजदूरों ने खून से लथपथ देखा शव
सोमवार की सुबह लोकईपुर गांव के बाहर वाटर हेड टैंक निर्माण के कार्य में लगे मजदूर जब काम करने वहां पहुंचे तो देखा बाइक पर सवार एक युवक खून से लथपथ मृत पड़ा है। मजदूर पास गए तो देखा कि युवक कोई और नहीं बल्कि उनके कार्य की निगरानी करने वाला हरीश शुक्ल है। उन्होंने घटना की सूचना गांव में दी तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

फोरेंसिक टीम ने किया मुआयना
घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी गई। मौके पर छावनी पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी भी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य संकलित किए।

हरीश की मोबाइल भी घटना स्थल से बरामद हो गई है। आशनाई के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है, मगर पुलिस इस बारे में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में परिवार वालों की तरफ तहरीर दी गई है। कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस तहरीर के साथ ही घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button