यूपी के बांदा में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर दीं…

नवविवाहिता के पिता के मुताबिक, ससुराल वाले बेटी से कहते थे- अपने घर से 2 लाख रुपये और चेन लाओ नहीं तो तुमको नौकरानी बनाकर रखेंगे. उत्पीड़न की हद तब हो गई जब एक शख्स बुरी नियत से बेटी के कमरे में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा.

यूपी के बांदा में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर दीं. नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि 2 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की डिमांड ना पूरी होने के चलते उसपर पति के दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव बनाया गया. इतना ही नही परिवार के लोग उसके साथ छेड़खानी भी करते थे. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते थे. आखिर में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

जिसके बाद पीड़िता और मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर थाना प्रभारी ने ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, मारपीट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपियो की खोजबीन की जा रही है.

पीड़िता के पिता ने बताई पूरी कहानी

दरअसल, थाना बबेरू क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मई 2022 में लाखों रुपये दहेज में देकर चित्रकूट जिले में की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. शख्स के मुताबिक, ससुरालवाले बेटी से कहते थे- अपने घर से 2 लाख रुपये और चेन लाओ नहीं तो तुमको नौकरानी बनाकर रखेंगे. उत्पीड़न की हद तब हो गई जब रिश्ते का चाचा बुरी नियत से बेटी के कमरे में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा. बेटी ने जब विरोध किया और शोर मचाया तो ससुरालीजनों ने उसे ही डांटकर चुप करा दिया. उन्होंने उसे घर से निकाल देने की धमकी दी.

लड़की पक्ष के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बेटी का पति दूसरों के साथ संबंध बनाने का उसपर दबाव डालता था. साथ ही जान से मारने की धमकी देता था. आखिर में ससुरालीजनों ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल ही दिया. जिसपर अब पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, ससुरालीजनों ने आरोपों को गलत बताया है.

मामले में SHO बबेरू पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बेटी के साथ ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की है. तहरीर के आधार पर 9 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने की धाराओ में केस दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button