हर क्षेत्र से दिखी महाबली के प्रति श्रद्धा
जगज जगह हुआ भण्डारों का आयोजन का आयोजन बटा प्रसाद
सीतापुर। ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को महाबली के मंदिर जय हनुमान के जयकारों से गंूज उठे। मंदिर से लेकर लोगो के घरों से सुन्दर काण्ड पाठ और हनुमान चालिसा का आवाजे हा रही थी तो नगर के चैराहे से लेकर मंदिरों तक जगह जगह स्टाल लगे थे और उन स्टालों पर महाबली के पूजा के बाद उनका प्रसाद वितरण जा रहा है। भक्तों ने अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार महाबली के प्रसाद का वितरण किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ भाजपा नेता एव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता टिन्चू ने संतोषी मां मंदिर के सामने पावर हाउस में स्थित महाबली के मंदिर में पूजा अर्चना की और वही विशाली भण्डारे का आयोजन। संजीव गुप्ता टिन्चू की आस्था भी पूजा में पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, भाजपा नेता विश्राम सागर राठौर, नीरज तिवारी, सभासद पिन्कू गुप्ता, आशीष गुप्ता, समाज सेवी बब्ली सिंह सहित सियासत, मीडिया की नाम चीन हस्तिया भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
मण्डी गेट के पास नरवहन प्रधान, टीए कुलदीप कुमार, आशू सहित अन्य लोगों ने महालबी के मंदिर के पास रामधुन और महाबली के भक्ती गीतों के बीच महाबली की पूजा की प्रसाद वितरण किया। इस स्थान एक स्थान तीन जगह स्टाल लगाकर भण्डारे वितरण किया गया। पूड़ी सब्जी के साथ ही नुकती व छोला चावल महाबली के प्रसाद के रूप में वितरण किया तो कुछ महाबली के भक्तों ने पहले महाबली की पूजा की फिर कन्याओं को भोजन दिया उसके बाद दक्षिणा के साथ ही आम भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया।उसी के पास महाबली के भक्त राहुल शुक्ला ने अपने साथियों के महाबली की पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमें पूड़ी सब्जी का भोग लगाकर भक्तें के बीच दिया गया। इसी तरह से कैचीपुल, तरीनपुर, चुंगी चैकी, प्रेमनगर, पुलिस लाइन, नैपालापुर, नवीन चैक, कांशीराम, आवास विकास, छोटी लाइन रेवले स्टशन, लालबाग चैराहा, सहित हर मोहल्ले में महाबली की पूजा अर्चना की गई और बाद में भक्तें के बीच प्रसाद वितरण किया गया।