तीन दिन से घर में बिना बताए लापता चल रहा था युवक…
तिलोई अमेठी । सर्किल की कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के पूरे बच्चू मजरे कोंची में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर ट्यूब बेल के पास स्थित आम के पेड़ की डाल पर मफलर के सहारे लटका मिला,परिजनो के मुताबिक मृतक पिछले तीन दिनों से घर से गायब था जिसके ससुराल में होने की सूचना मिल रही थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्य वाही शुरू कर दी है।
गांव निवासी दीपक तिवारी पुत्र राम नेवाज़ तिवारी पिछले तीन दिनों से घर से गायब था गुरुवार की सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों गांव के किनारे स्थित उसके ट्यूब बेल के पास लगे आम के पेड़ की डाल पर मफलर के सहारे लटका पाया गया, घटना की सूचना मिलते ही घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक चार भाईयो में चौथे नंबर पर था खबर लिखे जाने तक परिजनो ने मामले को लेकर कोई तहरीर नही दी थी
एक महीने पहले ही हुआ था विवाह…
मृतक दीपक का विवाह 16 दिसंबर को राय बरेली जिले के हरचंद पुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी दिनेश अवस्थी की बेटी अनामिका से हुआ था पर विवाह को लेकर घर वालो में असहमति थी जिसके चलते दीपक तनाव में रहता था ।
बड़े भाई ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप…
मृतक दीपक के बड़े भाई शंकर दयाल तिवारी ने बताया कि दीपक पिछले तीन दिनों से लापता चल रहा था जिसके ससुराल में होने की सूचना मिल रही थी लेकिन उसका नंबर बंद जा रहा था जिसके चलते उससे बात नही हो पा रही थी और ससुराल वाले कुछ बता नही रहे थे जिसकी सूचना मोहन गंज थाने में बुधवार शाम को दी गई थी।
ससुराल वालों ने परिजनो पर लगाए आरोप…
मृतक दीपक के ससुर वा अनामिका के पिता दिनेश अवस्थी ने बताया कि 16 दिसंबर को विवाह के पश्चात बेटी को पहली बार शुक्रवार को विदा कराकर ले गए थे जिसके बाद दीपक पर अनामिका को घर न लाने का दबाव घर वाले लगातार बना रहे थे जिसके चलते वो तनाव में था बुधवार शाम को दीपक ने फोन कर बताया की हमने शराब पी है हमसे गलती हो गई है हमे माफ कर दीजिए उसके बाद उसका नंबर स्वीच ऑफ हो गया
मामले को लेकर मोहन गंज थाना ध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। भय वश दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आ जाती तब तक कुछ भी नही कहा जा सकता है।