संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव,तफ्तीश शुरु

मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र मसौली कर महाराजा ढाबा पर मजदूरी करने वाले युवक का शव अर्जुन के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला है। सूचना पर मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मसौली पुलिस के अनुसार थाना रामनगर के ग्राम रामपुर खरगी निवासी कन्हैया पुत्र नौमी लाल उम्र करीब 17 वर्ष मसौली चौराहे के महाराजा ढाबा पर मजदूरी का कार्य करीब 4 वर्षों से करता था।ढाबा मालिक फूल चन्द्र सोमवार की दूसरी पहर की साढ़े 4 बजे कन्हैया को उसके घर से बुलाकर लायें थे।देर शाम ढाबा मालिक फूल चन्द्र किसी निमंत्रण में गये थे।उसी के बाद कन्हैया ढाबा से नदारत हो गया। जिसकी जिसकी सूचना मालिक को दूरभाष पर दी गई।ढाबे के स्टाफ के लोगों ने तलाश शुरू किया।तो ढाबा के निकट दहेजिया मोड़ पर अर्जुन के पेड़ से रस्सी से संदिग्ध हालात में लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने बताया है कि पिता द्वारा ढाबा संचालक पर आरोप लगाये है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर कार्यवाही की जा जायेगी।

Related Articles

Back to top button