नई दिल्ली। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू जब भी स्क्रीन पर आते हैं, तो वह दर्शकों के दिलों को लूटकर ले जाते हैं। 12 जनवरी को पांच फिल्मों के साथ महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने टक्कर ली।
इस फिल्म को केवल तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर गुंटूर कारम की टक्कर धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और वारालक्ष्मी की फिल्म ‘हनु मैन’ से हुई। गुंटूर कारम ने सिर्फ वर्ल्डवाइड ही नहीं, बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छह दिनों के अंदर ही इन दोनों ही फिल्मों से डबल बिजनेस कर अपनी छाप छोड़ी।
छह दिनों में ‘गुंटूर कारम’ का हुआ इतना कलेक्शन
हाई एक्शन मसाला फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू और श्रीलीला की जोड़ी फैंस का भरपूर दिल जीत रही है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म ने एक हफ्ते से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर रही है।
हालांकि, गुंटूर कारम की फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन इसके बावजूद मूवी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर इस साल की पहली साउथ फिल्म बनी, जिसने इस मौजिकल आंकड़े को छुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुंटूर कारम ने बुधवार को सिंगल डे पर तेलुगु भाषा में यानी कि छठे दिन पर 7 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। इस मूवी का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 100.95 करोड़ तक पहुंच चुका है।
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के क्लब से इतनी दूर है गुंटूर कारम
महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ जितनी तेज रफ्तार से इंडिया में चल रही है, उससे कई गुना ज्यादा तेजी से इस मूवी की कमाई दुनियाभर में हो रही है। पांचवें दिन गुंटूर कारम ने वर्ल्ड वाइड लगभग 13.92 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया।