सीतापुर लोकसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि ने इस गांव में विद्युतीकरण का प्रयास नहीं किया ।

चुनावी दौर में मिलता रहा
आश्वासन का झुनझुना ।

बिसवां / सीतापुर । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदेशिया के राजस्व गांव भगवन्तापुर जिसकी आबादी लगभग एक हजार है ।इस गांव में आज तक विद्युतीकरण नही कराया गया। जबकि देश के प्रधानमंत्री और राज्य की योगी सरकार के तमाम दिशा निर्देश यहां पर आज तक बेमानी साबित हो रहे है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी ने इस गांव के विद्युतीकरण का प्रयास नहीं किया ।चुनाव के समय आश्वासन का झुनझुना मिलता रहा है। लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद किसी ने इस गांव की तरफ ध्यान नहीं दिया। पहले तो लोगों को रोशनी करने के लिए मिट्टी का तेल मिल जाता था ।अब वह भी नहीं है। जो परिवार आर्थिक दृस्टि से मजबूत है वह छोटी बैटरी का प्रयोग कर लेते हैं। लेकिन उन्हें भी बैटरी चार्ज करने के लिए परेशानी होती है ।वही कमजोर लोग डीजल की डिब्बी ,मोमबत्ती जलाकर रोशनी करते हैं। बच्चों की पढ़ाई में भी काफी परेशानी होती है। जनप्रतिनिधियों और जुम्मेदार अधिकारियो की अपेक्षा का शिकार इस गांव के बाशिंदो ने इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे आवेदन विद्युत विभाग को दिये लेकिन नतीजा सिफर रहा ।थक हार कर बीते वर्ष ग्रामीणों ने गांव मे संगठित होकर धरना भी दिया उस समय के तत्कालीन उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने गांव पहुंचकर इनकी समस्या को सुना था और गांव का विद्युतीकरण कराये जाने का अस्वाशन देकर धरना समाप्त करा दिया था उसके बावजूद भी हालात नही बदले। इस गांव के सभी परिवार अनुसूचित जाति के हैं । गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। जिसमें गांव में विद्युतीकरण कराने की मांग की गई है। इस बार गांव के बाशिंदो ने आगामी लोकसभा के चुनाव मे विद्युतीकरण न होने की दशा मे चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार, विकास कुमार ,रामेंद्र गौतम, राम अवतार, रामदुलारे ,विष्णु कुमार, श्रवण कुमार, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button