सिकंदरपुर तहसील में तालाबंदी कर कर्मचारियों ने कार्य किया बहिष्कार

आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की

तहसील प्रांगण में गाली-गलौज व मारपीट करने का है मामला

एसडीएम को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की लगाई गुहार

24 घण्टे में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बलिया। मंगलवार को अपने कर्मचारी साथी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर तहसील कर्मचारी, लेखपाल संघ, राजस्व निरीक्षक, लिपिक सवर्ग व पटल सहायक, संविदा कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से सिकंदरपुर तहसील में ताला बंद कर कार्य बहिष्कार किया और तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की। चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज व गिरफ्तारी नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन व्यापक स्तर पर करने के बाध्य होंगे। इसके पूर्व ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दे कि मंगलवार को मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी अखिलेश गुप्ता पुत्र पारस गुप्ता द्वारा तहसीलदार5 सिंकन्दरपुर व उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के चेंबर के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज किया जा रहा था। जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने मना किया तो अखिलेश गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज किया गया। जिसको लेकर कर्मचारियों आक्रोशित हो गए और सभी कर्मचारी एकजुट होकर कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील प्रांगण तालाबंदी कर विरोध करने लगे और तहसील परिसर में पुलिस बल तैनात करने व दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक संघ पूर्वी जोन अध्यक्ष राम पूजन राम, लेखपाल संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, मंत्री प्रदीप कुमार, उमाशंकर राम, सियाराम यादव, गंगा प्रसाद पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी, राकेश कुमार, परवेज अंसारी, सुनील सिंह, अर्पित गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, सुनील राम, सचिन यादव, इंद्रजीत यादव, रितेश सिंह, शशांक मिश्रा, प्रवीण वर्मा, विनय यादव, सौरभ यादव, अवनीश रंजन आदि रहे। इस बाबत उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने कहा कि लेखपाल व कर्मचारी संघ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर थानाध्यक्ष सिकंदरपुर को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है।

Related Articles

Back to top button