सैदनपुर में 5.39 लाख स्ट्रीट लाइटों पर खर्च फिर भी गलियों में अंधेरा

कोठी। गांव की गलियों में उजियारे के लिए सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की सैदनपुर पंचायत में दो वर्षों में करीब साढ़े पांच लाख रुपए मात्र स्ट्रीट लाइटें पर खर्च हो गए। लेकिन घटिया किस्म की लगी स्ट्रीट लाइटें चंद दिनों में खराब हो गई। अब गलियों में अंधेरा छाया रहता है। इनकी मरम्मत मांग पर संबंधित फर्म के ठेकेदार व ब्लाक के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीण अंधेरे में गुजर बसर करने मजबूर हैं।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के सैदनपुर प्रधान रीना देवी प्रतिनिधि भाजपा नेता श्यामू वर्मा है। इनकी पंचायत में 15वें व 5वें वित्त आयोग से दो वर्षों यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में मात्र स्ट्रीट लाइट पर प्रधान, सचिव व ठेकेदार की मिलीभगत से पांच लाख 39 हजार रुपए खर्च हैं। इसके अतिरिक्त एक हजार रुपए मजदूरी भी व्यय है। जो बीते वर्ष 14 फरवरी को दो लाख 31 हजार साथ एक हजार मजदूरी, 16 सितंबर को एक लाख 15 हजार पांच सौ, 5 मई को एक लाख 92 हजार पांच सौ रूपए का भुगतान संबंधित फर्म कमला प्रसाद पर है। लेकिन इस फर्म से लगी घटिया किस्म की स्ट्रीट लाइटें चंद दिनों में खराब हो गई। अधिकांश विद्युत पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट अब रोशनी नहीं देती है। जो सुरक्षित है। वह दिन में जलती है। ग्रामीणों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगने समय वह खुश थे। उस समय कंपनी आदि जांच की मांग करने पर ठेकेदार बगले झकाने लगा। लेकिन वह चुपचाप लाइटें लगा दी। कमीशन चक्कर में ठेकेदारी प्रथा में लगी स्ट्रीट लाइट अब बहुतया खराब है। गांव की गलियों में अंधेरा छाया रहता। इसकी मरम्मत की मांग पर ब्लॉक के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button