इस्लामनगर। रम्पुरा में देवी जात के साथ ठूंठ का मेला शुरु हो गया है। प्रथम दिन देवी मां के मन्दिर पर भारीभीड उमडी तथा श्रद्धवालुओं ने प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा के तहत मीठे पूए तथा नये अनाज से देवी मां की जात दी।
नगर के समीपवर्ती ग्राम रम्पुरा देवी मां का प्राचीन मन्दिर है जो बगिया वाली मां के नाम से प्रसिद्ध है। यहां प्राचीन काल से बगिया वाली मां की जात किये जाने की परम्परा कायम है। बताते हैं कि चैत्र मास की पूर्णिमा से 1 सप्ताह तक क्षेत्र एवं दूर दराज के श्रद्धालु मीठे पुआ और नये अनाज के साथ बगिया वाली मां की पूजा अर्चना कर अपनीमनवांछित कामनाओं को पूरा करते हैं।
यहां यह भी परम्परा है कि लोग नवजात बच्चों के मुण्डन भी यहां आकर कराते हैं। प्राचीन परम्परा के तहत आजयहां चैत्र मास की पूर्णिमा को प्रथम दिन बगिया वाली की जात के लिये भारी भीड़ उमड़ी तथा श्रद्वालुओं ने पुआ-अनाजधूप-दीप आदि से पूजा अर्चना कर बगिया वाली मां के चरणों में शीश झुकाया। इस अवसर पर यहां ठूंठ का मेला भीप्रारम्भ हो गया है। मेला प्रमुख ठा0 किशनवीर सिंह उर्फ गुड़डू बाबा ने बताया कि ढूंठ का मेला आगामी 29 अप्रैल तकचलेगा। नगर के चैयरमैन मुरली मनोहर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता ठा० अनूप सिंह, मदनलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, मृदुलगुप्ता, चौ० भीकम सिंह, ललतेश चौo, रन्जीत सिंह, डा० अर्जीतमोहन, समेत अनेक लोगों द्वारा बगिया वाली मां के मन्दिरपर पहुंच कर पूजा अर्चवना की है।