कांग्रेस के खाते में पांचों सीटें देने की तैयारी में सपा

 हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार अपनी राजनीतिक जमीन खोती जा रही समाजवादी पार्टी को लेकर चर्चा जोरों पर है कि योग्य प्रत्याशी न मिलने पर पार्टी सभी पांचों संसदीय सीट आईएनडीआईए गठबंधन के तहत इन्हें कांग्रेस के खाते में देने की तैयारी में है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार को लखनऊ में होने वाली पार्टी की बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल और उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार की बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की स्थिति पर अपना फैसला लेगी।

क्या पांचों सीट कांग्रेस को देगी सपा!

सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई नैनीताल व हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतरने पर विचार कर रही थी। पर, आईएनडीआईए गठबंधन के तहत उत्तराखंड के पांचों संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस से सहयोग पर स्थिति स्पष्ट न होने की वजह से फिलहाल इस पर विमर्श स्थगित कर दिया गया है। बताया कि मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ लखनऊ में इस विषय में महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

सपा बनाएगी रणनीति

बैठक में तय किया जाएगा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड लोकसभा चुनाव को लेकर क्या नीति अपनाएगी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने बताया कि आईएनडीआईए गठबंधन के तहत उत्तराखंड की सभी पांच संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के खाते में जाने पर सपा उत्तराखंड की सभी पांचों संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी और उसके पक्ष में प्रचार करेगी।

Related Articles

Back to top button