बदायूं के पिंडौल गांव में दहेज में पांच लाख रूपये न देने पर ससुरालियों ने विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या की

बदायूं । थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पड़ौआ गांव के रहने वाले पृथ्वीराज ने अपनी बेटी भाग्यलक्ष्मी की शादी 1 मई 2023 को थाना बिल्सी क्षेत्र के पिंडौल गांव के राजपाल के बेटे राजवीर से हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और भाग्यलक्ष्मी को मारते पीटते थे। दहेज में मकान बनवाने के लिए पांच लाख रूपयों की डिमांड कर रहे थे। मायका पक्ष का कहना है कि गुरुवार कोड़ दहेज की मांग पूरी न होने पर थाना बिल्सी क्षेत्र के पिंडौल गांव में ससुरालियों ने भाग्यलक्ष्मी को घर के कमरे में कुंडे पर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी। वहीं इस मामले में मायका पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका भाग्यलक्ष्मी के पति राजवीर और ससुर राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भाग्यलक्ष्मी के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Related Articles

Back to top button