देहरादून। उत्तराखंड में जैन दिगंबर मुनियों का वीडियो बनाने और अभद्रता करने के मामले में देवप्रयाग पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
देवप्रयाग थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक दो दिगंबर जैन मुनियों का वीडियो बनाकर उनसे अभद्रता करते हुए उनके सम्प्रदाय पर टिप्पणी कर रहा है।
तोता घाटी में यह वीडियो बनाया गया है। इस मामले में वीडियो बनाने वाले सूरज सिंह फर्स्वाण पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी थराली चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसटीएफ का गठन
वहीं पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसटीएफ का गठन किया है। उत्तराखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि युवक पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं वायरल वीडियो में दो जैन मुनि सड़क किनारे मुंडेर पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उनके सामने खड़ा है। वह सवाल कर रहा है कि वे सार्वजनिक रूप से बिना कपड़ों के क्यों घूमते हैं। जैन मुनि समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वह आश्वस्त नहीं होता है, तो वे और सवालों का जवाब देने से इनकार कर देते हैं और चले जाते हैं।…
जैन मुनियों के लिए कपड़े न पहनना उनकी आस्था का केंद्र
बता दें कि दिगंबर जैन मुनियों के लिए कपड़े न पहनना उनकी आस्था का केंद्र है। वहीं प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार कुमार ने कहा कि “वीडियो ने दिगंबर जैनियों की भावनाओं को आहत किया है। उत्तराखंड सभी धर्मों के अनुयायियों की मान्यताओं का सम्मान करता है। किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”
उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ मामले की जांच करेगी और जल्द ही उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।