नगरों को सुविधाजनक बनाने के लिए पंद्रह करोड़ से ज्यादा का मिला बजट, जल्द शुरू होगा काम…

उरई। शहर समेत जिले के चार नगरों को खूबसूरत और सुविधाजनक बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए 15वें वित्त की दूसरी किस्त में पंद्रह करोड़ से ज्यादा का बजट उरई, जालौन, कोंच और कालपी नगर पालिका को मिल गया है। इसमें निर्दिष्ट ग्रांट यानि मरम्मतीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ से अधिक, जबकि बुनियादी ग्रांट यानि नए काम के लिए नौ करोड़ से ज्यादा का बजट पालिका के खजाने में पहुंच गया है।

जिले के इन चार निकाय क्षेत्रों में सड़कों से लेकर पेजयल की व्यवस्था। उरई शहर में इंदिरा नगर, कादरी कालोनी, राजेंद्र नगर, राठ रोड, मंसूरा बाद, बघोरा, नया पटेल नगर, इंदिरा स्टेडियम के सामने, उमरार खेड़ा के पीछे बसी आबादी का क्षेत्र, लॉ कालेज के पास की बस्ती में जलभराव से लेकर पानी आदि की दिक्कतें रहती हैं। कई जगह पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। पार्क नहीं हैं। इसी तरह जालौन, कालपी और कोंच में सड़कों की खस्ताहाल, पानी के संकट, पुरानी पाइप लाइन आदि को लेकर तमाम दिक्कतें हैं। नगर पालिका अध्यक्षों का दावा है कि इस बजट के मिलने से काफी हद तक विकास कार्य किए जा सकेंगे।

15वां वित्त की दूसरी किस्त में स्वीकृत बजट
नगर निकाय निर्दिष्ट ग्रांट में धनराशि बुनियादी ग्रांट में धनराशि
जालौन 1,21,34,629 1,82,01,946
कालपी 79,68,929 1,19,53,396
कोंच 1,30,27, 279 1,95,40, 921
उरई 2,73,52, 959 4,10, 29, 441

पालिकाध्यक्षों से बातचीत

जालौन में पार्क की उम्मीद होगी पूरी
जालौन नगर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल ने बताया कि सभासदों से अपने-अपने वार्ड के विकास कार्य की लिस्ट मांगी है। उनकी तरफ से नगर को एक नया पार्क दिया जाएगा या किसी पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

पेयजल की समस्या होगी दूर
कालपी पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि प्राथमिकता गर्मी को लेकर पेयजल व्यवस्था पर रहेगी। प्रत्येक वार्ड में टंकी बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही सफाई उपकरण की भी खरीद होगी।

विकास से वंचित बस्तियों में होंगे काम
कोंच के पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बजट आने के बाद जेई और पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन बस्तियों को विकास की जद में लेने की योजना बनाई गई। जिन बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है।

नए नाले बनेंगे, जलभराव का संकट होगा दूर
उरई पालिकाध्यक्ष गिरिजा चौधरी ने बताया कि शहर की सफाई के लिए काम होगा। नए नाले बनाए जाएंगे। उनकी निकासी का प्रबंधन भी होगा। शहर से जलभराव की समस्या इस बार खत्म करेंगे।

Related Articles

Back to top button