शराब की नई आबकारी नीति के विरोध में कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

गोपेश्वर । उत्तराखंड की भाजपा सरकार नई शराब के विरोध में शनिवार को महिला कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर नई शराब नीति को वापस लिए जाने की मांग की।

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रावत ने कहा कि एक ओर सरकार उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का दावे का संकल्प ले रही है और दूसरी ओर नई शराब नीति में 50 लीटर तक शराब हर घर में रखे जाने की खुली छूट दे रही है। इससे इस सरकार के दोहरे चरित्र का खुलासा जनता के सामने हो गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की महिलाएं पहले ही शराब के कारण परेशान हैं और अब सरकार ने 50 लीटर शराब हर घर में रखे जाने की छूट दे दी है। इससे पहाड़ के युवाओं को नशे की लत लगाकर बर्बाद किये जाने का षडयंत्र रचा जा रहा है ताकि युवा अपने रोजगार, महंगाई समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं के बारे में आवाज न उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को इस नीति को वापस लेना चाहिए ताकि पहाड़ के नौजवानों के साथ ही आमजन मानस को शराब से दूर रखा जा सके।

कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट ने शराब नीति का विरोध करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सांसद राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाला पोस्टर जारी कर उस पर अभद्रतापूर्ण बातें लिखी गई हैं जो शर्मनाक है, उन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा की है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ऊषा रावत, नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, आनंद सिंह पंवार, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, बसन्ती देवी, सुशीला, सारिका देवी, सुलोचना देवी, अरविंद नेगी, भगत कनियाल, संदीप झिंक्वांण, ऊषा फरस्वाण, मनमोहन ओली, राजेंद्र रावत, दर्शन लाल, मदन लाल, प्रताप लाल, किशोरी लाल, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, पुष्कर सूरी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button