नेपाल में कैसीनो के जुए की लत में बर्बाद हो रहे हैं भारतीय, यहां मुफ्त में परोसी जाती है शराब

बहराइच। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल देश नेपालगंज उप महानगरपालिका बाके जिले अंतर्गत नेपालगंज में छोटे- बड़े कई कैसीनो संचलित हो रहे हैं। कोरोना काल में कैसीनो बंद होने से कई भारतीय परिवारों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही संचालन शुरू हो गया है।

आपको बताते चलें की भारत से भारी संख्या में लोग आते हैं और दसियों होटल में नेपालगंज महानगरपालिका नेपाल के सीमावर्ती बाँके जिला में धड़ल्ले से खुलेआम जुआ खेलते हैं नेपालगंज में धड़ल्ले से खोले जा रहे कैसीनो भारतीयों के लिए बर्बादी का सबब बन रहे हैं। भारत के कई जिलों से रुपईडीहा व अन्य रास्ते से होकर जुआ खेलने के लिए जाते हैं जिससे कई परिवारों के सदस्य कैसीनो के जुए की लत में पड़ कर कर्ज में डूब गए हैं या फिर उन्हें अपने मकान व भूमि को बेचना पड़ा है। कोरोना काल में कैसीनो बंद होने से कई भारतीय परिवार राहत की सांस लिए थे। लेकिन इधर कोविड के मद्देनजर स्थितियां सामान्य होने से फिर कैसीनो खुल गए हैं। जो भारतीय नागरिकों को बर्बाद करने का सबब बने हैं।
सिर्फ भारतीयों को ही मिलता है प्रवेश

कैसीनो में जारी नियम कानून से पता चलता है कि उनके रडार पर सिर्फ भारतीय हैं कसीनो में नेपाली नागरिकों का प्रवेश नहीं है। आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड दिखाकर कैसीनो में सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही प्रवेश दिया जाता है। कैसीनो में भारतीय व नेपाल की मुद्रा स्वीकार की जाती है। नेपाली नागरिकों को कैसीनो में प्रवेश की अनुमति नहीं है। अगर नेपाली नागरिक कसीनो के अंदर पकड़े जाते हैं तूने सीधे पड़कर पुलिस ले जाती है और सुविधा शुल्क लेकर उन्हें छोड़ देती सिर्फ और सिर्फ एंट्री भारतीयों की होती है भारतीयों को कसीनो ले जाने के लिए जमुना में स्पेशल गाड़ी आती है जिससे वह कसीनो तक पहुंचते हैं
कैसीनो में भारतीयों को मुफ्त की शराब व बियर परोसी जाती है। नौतनवा व सोनौली के कई लोग पहले तो मुफ्त शराब व चखने की लालच में कैसीनो में इंट्री कराते हैं। फिर नशा होने पर वह जुए की लत में फंस अपनी रकम गवां देते हैं।

जारी हुए हैं वीआइपी पास
नियमति व प्रति माह पांच लाख से अधिक की रकम का जुआ खेलने वाले भारतीयों के लिए कैसीनो संचालकों ने वीआइपी पास जारी किए हैं। इसके अलावा भारतीयों को गुमराह कर कैसीनों में लाने वाले दलालों को मोटी कमीशन दी जाती है।
क्या कहते हैं लोग चन्दन पटेल ने बताया कि नेपाल में खुले कई कैसीनो से भारतीय नागरिकों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है नवाबगज ब्लॉक में कई ऐसे घर है, जो कैसीनों खेलते खेलते बर्बाद हो गए हैं। शमशाद ने कहा कि जुआ अपने आप में बहुत खराब नशा है। लोग घर का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करने की भी आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button