नंदगांव में उमड़ा लोगों का हुजूम, लट्ठमार होली खेलने पहुंचने लगे बरसाना के हुरियारे

 वृंदावन। होली में अब मात्र चंद दिनों का समय रह गया है। वहीं मथुरा और वृंदावन में होली के रंग अभी से उड़ने लगे हैं। यहां तरह-तरह की होली होती है और सबसे खास है लट्ठमार होली। नंदगांव में लट्ठमार होली को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों से भी होली के रंग में रंगने के लिए लोग मथुरा और वृंदावन पहुंच रहे हैं।

मंगलवार को नंदगांव में लट्ठमार होली देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। नंदगांव की हुरियारिन से होली खेलने के लिए बरसाना के हुरियारे भी पहुंचने लगे हैं। लगातार बढ़ती भीड़ के बीच हवा में सिर्फ रंग ही रंग देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रशासन ने भी होली को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है।

प्रसादी गुलाल में सराबोर हुए भक्त

मंदिर में होली को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ गया है। मंदिरों में गुलाल उड़ रहा है। आराध्य के प्रतिनिधि के रूप में सेवायत मंदिर में गुलाल उड़ा रहे हैं। राधावल्लभ मंदिर में सोमवार की सुबह श्रृंगार आरती के दौरान जब गोस्वामी समाज के लोगों ने वाणी के पदों का गायन किया तो ठाकुर जी के प्रसादी गुलाल में सराबोर भक्तों के कदम थिरकने लगे।

मंदिर में होली की बहार देखने को मिल रही है

होली के पदों का गायन सुनकर देशभर से आए श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। तो मंदिर में होली की मदमस्त बहार नजर आने लगी। होली के उल्लास में डूबे भक्तों की खुशी का ठिकाना न रहा और एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाया तो मंदिर में गुलाल के गुबार ही नजर आने लगे।

Related Articles

Back to top button