अपने गांव में वोट नहीं, आशीर्वाद मांगने आया हूं: नीरज

बसंतपुर से पूर्व पीएम चंद्रशेखर का था काफी लगाव

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर बसंतपुर को अपना गांव मानते थे। इस गांव की मिट्टी से लगाव था। एक-एक व्यक्ति उनसे लगाव रखता था। मैं भी इस गांव में आकर अपने इब्राहिमपट्टी जैसा अपनापन महसूस करता हूं। यह बातें बसंतपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने शनिवार को कही।

कहा कि कोई बेटा अपने गांव में वोट कैसे मांग सकता है। मैं अपने गांव में वोट नहीं, आशीर्वाद मांगने आया हूं। अपने भाई, अपने बेटे को आशीर्वाद दे, ताकि तीसरी बार मोदी सरकार बने और देश विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बने और बलिया को भी आत्म निर्भर बनाया जा सकें। बलिया का नाम आप लोगों की बदौलत देश स्तर पर पहचान बना चुका है। एक बार हमें समर्थन देकर प्रधानमंत्री के सपनों का भारत बनायें। इससे पूर्व नीरज शेखर ने झारखंडी शिवमंदिर में मत्था टेक कर पूजन किया। इस मौके पर विरेद्र पाठक, नागेद्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, राघव सिंह, विश्वजीत तिवारी, संजय मिश्रा ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता दिनेश पाठक व संचालन गजेंद्र पाल सिंह पूर्व प्राचार्य ने किया। आभार विजय प्रताप सिंह प्रधान बसंतपुर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button