मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह कुढ़नी स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया। करीब एक फीट टूटी पटरी से कई ट्रेनें गुजर गईं। भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस भी यहां से गुजरने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही कंट्रोल को जानकारी मिल गई।
की-मैन वकील कुमार और गेटमैन रविकांत रजक की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो दोनों ने तुरंत सोनपुर कंट्रोल को जानकारी दी। कुढ़नी, तुर्की स्टेशन को सूचना दी गई। 15097 भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस को तुर्की स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे और अप लाइन पर एक घंटे का ब्लाक लेकर नई पटरी लगाई।
रेल लाइन किनारे घूमने वाले सभी संदिग्ध श्रेणी में, ड्रोन ने तीन दर्जन का फोटा खींचा
रेल पटरी के किनारे घूमने वाले अपराधी की श्रेणी में आते हैं। इसको लेकर आरपीएफ इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगा। दूसरे दिन ड्रोन से ब्रह्मपुरा,बीबीगंज,गोबरसही आदि इलाकों में जांच की गई। दो दिनों में करीब तीन दर्जन संदिग्ध लोगों के फोटो सामने आए हैं। उन लोगों की पहचान की जा रही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि शनिवार को कटहीपुल से लेकर आमगोला रेलवे गुमटी तक ड्रोन उड़ाकर संदिग्धों की जांच की जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी ली जाएगी मदद रेल लाइन किनारे झपटमार बदमाशों को पकड़ने के लिए स्थानीय मुखिया, वार्ड पार्षद के अलावा इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी मदद ली जाएगी।