मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी का आदेश हुआ हवा हवाई, शासनादेश की उड़ी धज्जियां।

सीतापुर। जनपद के अधिकतम विकास खंडों में लगाई जा रही मनरेगा की फर्जी श्रमिक हाजिरी, कुछ ग्राम पंचायतों में सिर्फ मास्टर रोल पर ही कराया जा रहा कार्य जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बया कर रहा है, ऑनलाइन हाजिरी व मौके पर कार्य कर रहे श्रमिको की संख्या में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिल रहा है। बताते चले की विकास खंड हरगांव की कई ग्राम पंचायतों जमकर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। ग्राम पंचायत खमौना में चल रहे मनरेगा कार्य महात्मा गांधी अमृत सरोवर निर्माण कार्य में सात मास्टर रोल पर 70 श्रमिको की हाजिरी लगाई जा रही है, वही मौके पर 7 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाए गए और ऑनलाइन अपलोड किए डाटा में भी 8 से 9 श्रमिक ही कार्य करते हुए देखे जा सकते है, जिम्मेदार फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला कर रहे है।

ग्राम पंचायत परसेहरा नाथ में कई दिन से चल रहे नरेगा कार्य संपर्क मार्ग से तारा तालाब तक मिट्टी पटाई कार्य पर भी घोटाला किया जा रहा है, कार्य पर चार मास्टर रोल पर लगभग 36 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है, काम पर बिना कार्य कराए ही हाजिरी दर्ज की जा रही है, ऑनलाइन अपलोड किए गए डाटा में लगातार फर्जी तरीके से फोटो अपलोड की जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखने के बाद पता चला की अभी तक मौके पर कोई कार्य ही नहीं हुआ है।

विकास खंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत दलेलनगर में चल रहे नरेगा कार्य डा०भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर निर्माण कार्य में हाजिरी में धांधली की जा रही है चल रहे नरेगा कार्य पर पांच मास्टर रोल पर लगभग 25 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है , ऑनलाइन लगाई गई हाजिरी में जिम्मेदारों के द्वारा पुरानी फोटो अपलोड कर हाजिरी लगा दी गई।
ऐसे में सवाल यह भी है के जनपद में इतने बड़े पैमाने पर किसके संरक्षण में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button