कई गांव में पोस्टरबाजी कर पूरे इलाके में दहशत

बोकारो। भाकपा माओवादियों ने गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव में पोस्टरबाजी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पिछले एक दशक से बेरमो अनुमंडल के थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि कम हुई थी और पुलिसिया कार्रवाई जोरों पर होने के कारण ग्रामीण दहशत मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन बीती 19 सितंबर की रात को थाना क्षेत्र के चुटे, सवई, छोटकी सीधाबारा और कुर्कनालो में भाकपा माओवादी द्वारा जगह-जगह पोस्टर चिपकाने की सूचना है। इसी प्रकार आईईएल थाना क्षेत्र में भी पोस्टर मिला है। इस संबंध में बुधवार को बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर गिराने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के मधुबन मोड पालगंज इलाके और बोकारो जिले के ललपनियां बाजार में अलग-अलग दुकानों पर सोमवार देर रात भाकपा माओवादियों ने करीब आठ पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी थी। इसके बाद दूसरे दिन चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर यह जता दिया है कि एक बार फिर भाकपा माओवादी अपने संगठन को विस्तार करने में जुट गई है।

21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस है। इसी निमित्त जगह-जगह पोस्टबाजी कर स्थापना दिवस को सफल बनाने में लगी है। एक दिन पहले ही पोस्टबाजी कर माओवादियों ने जता दिया था, लेकिन पुलिस विभाग सोती रही। पुनः दूसरे दिन पोस्टर बाजी कर पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस चिपकाए गए पोस्ट को उखाड़ कर ले गई और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button