उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे और धुंध की वजह से नहीं हुए सूरज के दर्शन….

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते 24 घंटे में कोहरे और धुंध की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं जिस वजह से पारा गिर कर 5 डिग्री पर पहुंच गया है.
पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरे के कारण हुई धुंध ने सूरज की किरणों को जमीन में पहुंचने से ही रोक दिया जिससे यहां ठंड बढ़ गई है.

सूरज नहीं निकलने की वजह से कई जगहों पर ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. गलन और ठिठुरन बढ़ जाने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गलन बढ़ने से शहरों में लोग जहां हीटर के पास बैठे रहे तो वहीं गांवों में लोगों ने अलाव जला लिए. आने वाले कई दिनों तक ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है.

पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. पटियाला का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस (सामान्य से तीन डिग्री अधिक) जबकि अमृतसर का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से छह डिग्री अधिक) दर्ज किया गया.

बठिंडा में न्यूनतम तापमान नौ, पठानकोट में नौ और फरीदकोट में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से अधिक रहा. हालांकि, गुरदासपुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रात ठंडी रही.

कानपुर-लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में सूरज नहीं निकलने के कारण और शीत हवा के प्रभाव के कारण तापमान भले ही 8 डिग्री दर्ज किया गया हो लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं देखी गई.

Related Articles

Back to top button