मलिहाबाद में आम के बाग में किसान का मिला शव, हत्या कर शव को बाग में फेंके जाने का आरोप

मलिहाबाद। मलिहाबाद क्षेत्र के वाजिद नगर गांव के निकट एक आम की बाग में किसान का शव मिला है। सूचना पर पहुंची मलिहाबाद पुलिस छान बीन में जुटी है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मलिहाबाद के रमनगरा गांव निवासी रघबीर (55) शुक्रवार साम करीब छह बजे घर से निकले थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश परिजनों ने सुरु कर दी लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। शनिवार सुबह करीब दस बजे गांव से एक किलोमीटर दूर वाजिद नगर गांव के निकट नवीपनाह कसमंडी मार्ग के किनारे भदवाना गांव के साबिर के आम के बाग में रघबीर का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना मलिहाबाद पुलिस को दी।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वही रघुवीर का शव मिलने की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटे व बेटियों सहित आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पत्नी व बेटों ने शव को देखकर दंग रह गए। उन्होंने हत्या कर शव को आम के बाग में फेंके जाने की आशंका जताई है

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक की जांच पड़ताल में इंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल सिंह का कहना है की हत्या की पुष्टि अभी नही की जा सकती है, जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक परिजनों से झगड़ा करके घर से निकला था हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिवार में दो बेटे आनंद प्रताप, अजय प्रताप व दो बेटियां रिशु, वैशाली व पत्नी मनोरमा है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button