माधवपुर में मीठा शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों के सूखे कंठो को किया तर ! डॉ अखिलेश शर्मा

पीलीभीत l बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधवपुर में जेठ मास की भीषण गर्मी हर किसी को झकझोर रही है‌। आसमान से बरस रही आग ऊपर से फिर चिलचिलाती धूप में तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस होने से शरीर भी गर्मी से व्याकुल होकर त्राहि त्राहि करने लगता है। गर्मी की तपिश से सूख रहे गले शीतल पेय की जरूरत महसूस करता नजर आ रहा है। गर्मी में राहगीरों को मीठा शीतल शर्बत पिलाकर डॉ अखिलेश शर्मा ने मानवता और इंसानियत का परिचय देते हुए पूरे दिन हर किसी के सूखे कंठ को ताजगी देने का काम किया। डॉ अखिलेश शर्मा ने बीसलपुर और दियोरिया मार्ग के मध्य स्थित माधवपुर में रविवार को प्राचीन बाबा सोमनाथ मंदिर के निकट हाइवे पर रहागीरों को शर्बत पान चिलचिलाती धूप में बड़ी सिद्दत से सेवा कार्य किया। हजारों राहगीरों को स्वादिष्ट शीतल और मीठा शर्बत पिलाया। वाहनों को रोक रोक कर पथिक सेवा शर्बत पिलाकर की। गर्मी में शीतल शर्बत पीने से हर पथिक शुकुन महसूस करता नजर आए। सहयोगी दल में ग्राम प्रधान पति अनु अग्रवाल धीरज तिवारी राजेंद्र भारती पुष्पेंद्र भारती विपिन मेडिकल स्टोर संचालक छोटू दीक्षित सत्यवीर शर्मा रितेश राठौर पप्पू दीक्षित शोभित मेडिकल स्टोर सत्यम गुप्ता बाबूराम भारती सुरेश भारती गुड्डू भारती आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा l

Related Articles

Back to top button