लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फिल्म निर्माता निर्देशक पटकथा लेखक एन. चंद्रा की कार्यशाला का आयोजन

  • बच्चों द्वारा लिए गये साक्षात्कार में श्री चंद्रा ने बच्चों को सिनेमा के तकनीकी, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, मानवीय पहलुओं से कराया अवगत

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

सीतापुर रोड चांदपुर इटौंजा के पास स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को फिल्म निर्माता निर्देशक पटकथा लेखक एन चंद्रा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। वो सात दिन अंकुश, नरसिंहा, तेजाब जैसी सामाजिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म बनाकर दर्शकों के बीच भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार, निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक एन चंद्रा ने लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का प्रारंभ एन चंद्रा, विद्यालय के प्रबंधक राजेश चौहान निदेशिका सोनिका चौहान, प्रधानाचार्या मांडवी त्रिपाठी उपप्रधानाचार्या शगुन सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया।
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने श्री चंद्रा का साक्षात्कार भी लिया, जिसमें उन्होंने बच्चों को सिनेमा के तकनीकी, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, मानवीय पहलुओं से अवगत कराते हुए अपनी सिनेमा यात्रा से रुबरु कराया। कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या मांडवी त्रिपाठी ने श्री चंद्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे सफल व्यक्तित्व के मिलने से छात्रों की आत्म जागरुकता एवं जन्मजात क्षमता का विकास होता है एवं ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को संज्ञानात्मक, भावात्मक और मनोदैहिक उत्कृष्टता प्रदान करती हैं। कार्यशाला में डीपीएस शहीद पथ, जयपुरिया कानपुर रोड, जीसीआरजी, अवध पब्लिक स्कूल सहित शहर के कई वि‌द्यालयों के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button