जनपद में मनरेगा श्रमिक हजारी योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेट

मिश्रित ऐलिया खैराबाद हरगांव के बाद परसेंडी ब्लाक में भी मनरेगा श्रमिक हजारी में घोटाला

विकास खण्ड परसेंडी की ग्राम पंचायत, भदियासी, मोहरैया कलां आदि में श्रमिक हजारी घोटाला में भारी गड़बड़ी

सीतापुर। जनपद सीतापुर में मनरेगा श्रमिक हजारी में मिश्रित ऐलिया खैराबाद हरगांव के बाद परसेंडी ब्लाक में भी हो रहा मनरेगा श्रमिक हजारी जमकर फर्जीवाड़ा ।
जारी आदेश पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एन०एम०एम०एस० एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
लेकिन जारी आदेश के बाद भी रोजगार सेवक घर बैठकर ही श्रमिको की हाजिरी लगाने का काम कर रहे है ।
इसी क्रम में जब मिश्रित ऐलिया खैराबाद हरगांव के बाद परसेंडी ब्लाक की ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन मनरेगा श्रमिक हजारी देखा गया तो
विकास खंड परसेंडी की ग्रामों पंचायतों का ऑनलाइन व मौके पर जाकर देखा गया तो एप पर दर्ज की गई उपस्थिति व वास्तविक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क पाया गया, आपको बताते चले कि विकास खंड परसेंडी की कई ग्राम पंचायतो में खेल किया जा रहा है जिसमे क्रमश: भदियासी, मोहरैया कलां आदि ग्राम पंचायतों में चल चल रहे मनरेगा कार्य में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व प्रधान के द्वारा मनमाने तरीके से हाजिरी लगा कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत भदियासी में चल रहे कार्य मीरनगर की सीमा से ग्राम बिरैंचा की सीमा तक नाली खुदाई कार्य में सात मास्टर रोल अपलोड किए गए जिनकी संख्या(16622,16623,16624,16625,16626,16627,16628) है, इस पर 61 श्रमिको की डिमांड लगाई है जो सभी के सभी अपलोड मास्टर रोल पर उपस्थिति भी दर्ज की गई है अपलोड किए गए डाटा ने बार बार एक ही फोटो को दिशा बदल बदल कर अपलोड किया गया है किंतु मौके पर मात्र 14 श्रमिक ही कार्य करते पाए गए व वन्हां पर मौजूद मेट ने बताया कि आज 25 श्रमिक ही काम कर रहे है। जब इस संबंध में तकनीकी सहायक नीलम पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मास्टर रोल प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा अपलोड किया जाता है मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही मेरा कोई इससे वास्ता है जब उनके द्वारा मुझे सूचना दी जाएगी की काम पूरा हो गया तब हम काम देख कर एम बी लगा देंगे यदि काम नहीं हुआ होगा तो नही लगाएंगे इस मामले आप प्रधान व सचिव से बात कर लो लेकिन जब प्रधान व सचिव को फोन किया गया तो दोनो ही लोगो ने फोन नही उठाया।

Related Articles

Back to top button