मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर में NIA ने आतंकवादी संगठन जबलपुर मॉड्यूल के 4 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों पर मुस्लिम युवाओं को विभिन्न माध्यमों के जरिए भड़काने, उनका ब्रेनवॉश करने के साथ हिंसक हमलों के जरिए आतंक फैलाने का प्लान बनाने का आरोपी बनाया गया है।
युवाओं को भड़काने में लगे थे आरोपी
कुछ महीने पहले NIA ने जबलपुर से सैय्यद मामूर अली, मोहम्मद आदिल, मो. शाहिद और कासिफ खान को गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ था कि ये लोग यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं को भड़काने के काम में लगे थे, साथ ही धार्मिक स्थानों में मीटिंग कर साजिशें रच रहे थे।
आईएसआईएस के लिए काम करने का आरोप
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरी साजिश आईएसआईएस (ISISI) के जमीनी दावाह कार्यक्रम से संबंधित है। जिसमें सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास किया जाता है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और दिग्गज नेताओं के साथ-साथ लोकतांत्रिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों को टारगेट बनाने के लिए सक्रिय थे।
NIA ने जब इन चारों को पकड़ा था, तो इनके कब्जे से मिली सामग्री में 2050 तक भारत समेत पूरी दुनिया में इस्लामिक राज की स्थापना के मिशन का जिक्र मिला था। साथ ही इस मिशन को पूरा करने में मददगार टूल्स का भी ब्यौरा मौजूद था।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन की विचारधारा से प्रेरित थे और प्रमुख नेताओं सहित लोकतांत्रिक संस्थानों और व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। मॉड्यूल स्थानीय धार्मिक स्थानों और घरों में बैठकें आयोजित कर रहा था और आईएसआईएस नेतृत्व के इशारे पर हिंसक हमले करके देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था।