होली में छह करोड़ रुपये की बिकी शराब, अंग्रेजी व देशी की बिक्री रही तेज

हमीरपुर : होली पर रंग और गुलाल के साथ शराब की बिक्री भी जमकर हुई। इस वर्ष भी न पीने वालों की कमी हुई और न ही पिलाने वालों की। यही कारण रहा कि त्योहार में शराब की दुकानों में भीड़ रही। होली के मौके पर जनपद में शराब प्रेमी लगभग छह करोड़ की शराब पी गए। इसमें सबसे अधिक बिक्री अंग्रेजी शराब की रही।
होली पर प्रत्येक वर्ष शौकीनों द्वारा शराब की खपत अधिक किए जाने के कारण आबकारी विभाग को अच्छी-खासी राजस्व की प्राप्ति होती है। जनपद में 197 देसी, 34 बियर तथा 56 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं। इस तरह कुल 287 शराब की दुकानें जिले में स्थित हैं। इस बार जिलेभर में 25 मार्च को होली मनाई गई। होली के दौरान शौकीनों द्वारा जमकर शराब की खरीदारी की गई और पीने और पिलाने का भी दौर खूब चला। रंग गुलाल की बिक्री के साथ साथ शराब की बिक्री भी जमकर हुई। होली के दिन यूं तो शराब की सभी दुकानें बंद थीं लेकिन बंदी को देखते हुए शराब के शौकीन बंदी से पहले ही शराब की खरीदारी कर लिए थे। आबकारी अधिकारी अवधेश राम ने बताया कि पूरे माह में करीब 20 करोड़ की शराब की बिक्री होती है। पिछले वर्ष करीब पांच करोड़ की शराब बिकी थी। इस वर्ष बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इन दो दिनों के त्योहार में करीब छह करोड़ की शराब की बिक्री जिले के सभी ठेकों से हुई है। जिसमें अंग्रेजी की सबसे अधिक बिक्री हुई। इसके बाद देसी फिर बियर की बिक्री हुई है।

Related Articles

Back to top button