हरियाणा में बसों का चक्का जाम, भैया दूज पर बहनों की बढ़ी मुश्किलें।

गुरुग्राम। हरियाणा के अंबाला में बस चालक की हत्या के विरोध को लेकर आज प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर हैं। भैया दूज के मौके पर हड़ताल की वजह से गुरुग्राम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों अपनी यात्रा के मुख्य बस स्टेंड पर सुबह से लोग बस का इंतजार में बैठे रहे। वहीं, नूंह रोडवेज बस नहीं चलने से भैया दूज पर भाई के घर जाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही हैं। बता दें कि नूंह में 61 बसें चलती हैं, लेकिन हड़ताल होने की वजह से आज कोई भी बस नहीं चल रही है।

समझ नहीं आ रहा घर जाए तो सके…
बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही महिला ने बताया कि मुझे फरीदाबाद जाना है, लेकिन सुबह सात बजे से मैं बस का इंतजार कर रही हूं। पर कोई बस नहीं आ रही है।

वहीं, एक अन्य महिला ने बताया कि उन्हें आगरा जाना और वह सुबह आठ बजे से गुरुग्राम बस स्टैंड पर बस का इंतजार रही हैं, लेकिन कोई बस नहीं आ रही है। यात्रियों के अलावा बस स्टैंडों पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की भी भीड़ दिख रही है।

हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मोहन नगर इलाके में भी लोग बसों का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button