आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही आई सामने, महिला ने तोड़ा दम

बदायूं । आसफपुर सीएचसी के बाहर प्रसूता ने नवजात को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया। परिजन नवजात को निजी अस्पताल ले गए। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने सीएचसी स्टॉफ पर लापरवाही और भर्ती न करने का आरोप लगाकर हंगामा काटा। चारपाई पर प्रसूता और नवजात का शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का अश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने प्रसूता और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैं।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का गांव सादुल्ला नगर निवासी सियाराम सिंह के मुताबिक, उनकी पत्नी मुन्नी देवी गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी को आसफपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। आरोप है कि ड्यूटी पर उस समय एक स्टाफ नर्स तैनात थी। कई बार कहने के बाद भी स्टाफ नर्स ने मुन्नी देवी को नहीं देखा। इस दौरान उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। हालत बिगड़ने पर वह पत्नी को एक निजी नर्सिंग होम ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सीएचसी से निकलते ही उनकी पत्नी ने नवजात को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही देर में उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। जब वह नवजात को अस्पताल ले गए। जहां नवजात ने भी दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button