उन्नाव। मंगलवार को दल-बल व ढोल नगाड़ों के साथ बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने नामांकन करा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है । बसपा प्रत्यशी ने जनसमूह के साथ शहर में जनसंपर्क कर ताकत दिखाते हुए राजनीतिक
सियासत की तपिश बढ़ा दी है । बसपा प्रत्याशी ने सर्वजन का साथ होने का दावा करते हुए उन्नाव ही नहीं प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है ।
बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने नामंकन दाखिल करने के बाद बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है । अशोक पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान को बेचने का काम कर रहे हैं । राम को बेचने को राष्ट्रवाद कह रहे है तो इससे ज्यादा दुःखद व अपमानजनक स्थिति राजनीति में क्या हो सकती है । कहा कि संविधान लिखने वाले बाबा साहब की हस्तलिखित संविधान की प्रतिलिपि में पहला चित्र ही भगवान रामजी का है । हम सर्व समाज के लोग भगवान राम को पूजते हैं और भाजपा वाले बेचते हैं । बसपा प्रत्याशी ने कहा कि ईवीएम पर सवाल तो पूरे देश में उठ रहे हैं , दो जगह देखिये मध्य प्रदेश व हिमाचल मे हुआ। वोट कही डालो और वोट कहीं और जा रहा है । एक जगह तो 15 अफसर सस्पेंड कर दिए गए । हम EVM का बहिष्कार नहीं कर रहे, सिस्टम का बहिष्कार नहीं कर रहे लेकिन बता रहे हैं जो लोग ऊपर बैठे कि उनकी नियत की बात कर रहे हैं अगर निष्पक्षता से चुनाव होगा तो बहुजन समाज पार्टी बहुत प्रचंड बहुमत से आएगी । 2024 में जो देश के राजनीतिक की परिस्थितियों बन रही हैं उसमें बहन कुमारी मायावती ही पीएम बनेंगी ।