दिल्ली में जल संकट पर आतिशी ने हरियाणा सरकार को घेरा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट की समस्या बनी हुई है। इस बीच शनिवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार पर पानी रोकने का आरोप लगाया है। राज्य मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 5 दिनों से पानी की मात्रा लगातार कम हो रही है।

अगर हरियाणा की ओर से 1050 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है तो कम से कम 1000 क्यूसेक पानी पहुंचेगा? पिछले कुछ दिनों में घटते-घटते 1 जून को 924 क्यूसेक पानी पहुंचा और 2 जून को सिर्फ 848 क्यूसेक पानी।

हरियाणा के नहर से दिल्ली के 7 प्लांटों तक पानी जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा है। जलमंत्री ने कहा कि दिल्ली को पानी नहीं दिया जाएगा तो पूरी दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट पानी की समस्या सुलझाने की कोशिश कर रहा है। हिमाचल प्रदेश ज्यादा पानी देने को तैयार है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा दिल्ली के हक का पानी रोक रहा है और जारी नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button