सीएचसी केंद्र में चोरों ने मोबाइल व पर्स पर हाथ किया साफ, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली से मात्र चंद कदमो की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि अब सरकारी अस्पताल चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर आया है। जहां पर ड्यूटी कर रही नर्स का मोबाइल व पर्स लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस सीएचसी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।

मामला कोतवाली फतेहपुर से मात्र चंद कदम की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां पर आये दिन चोर पुलिस की नाक के नीचे अनेकों चोरी की घटना को अंजाम दिये जा रहे हैं। जिसके चलते स्टाफ के पर्स और मोबाईल पलक छपकते ही चोरी हो जाते है। बाराबंकी के विकासभवन हनुमान पुरी कॉलोनी निवासी सुरभि शुक्ला जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर में नर्स के पद पर कार्यरत है। उन्होने प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात्रि में लगभग 11 बजे में पीडिता मरीज के इलाज हेतु लेबर रूम में कार्य कर रही है पीडित का मोबाईल व उसकी पर्स स्टाफ रूम में रखी हुई थी तभी शातिर चोर स्टाफ रूम के अन्दर जाकर वहां से पीडित का मोबाईल व उसकी पर्स में रखे एटीएम कार्ड व ढाई हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पीडिता ने इसकी लिखित तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में कोतवाल डी के सिंह ने बताया, कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है।जांच-पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो दिन पहले भी ए एन एम उर्मिला का बैग चोरी हो चुका है किन्तु पुलिस की उदासीनता व शिथिल कार्यशैली के चलते चोरों के हौसले बुलन्द है। अक्टूबर माह 2023 में भी सुरभि मिश्रा व मंजू मिश्रा का मोबाईल फोन चोरी हो चुका है। कोतवाली से मात्र चंद कदमों की दूरी पर स्थित सीएचसी में चोरी की घटनाओं का होना पुलिस पर कई तरह के सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button