बिहार में बालू माफियाओं ने एक बार फिर से किया हमला

तारापुर (मुंगेर)। बालू तस्करों ने गुरुवार की सुबह मुंगेर के असरंगज-तारापुर एनएच स्थित लखनपुर के पास खनन विभाग की टीम पर पथराव किया। इसमें वाहन का शीशा टूट गया। तस्करों ने होमगार्ड जवान शत्रु कुमार की पिटाई कर दी।

इसके बाद तस्कर वाहन लेकर आगे बढ़ गया। घटनास्थल से कुछ दूरी आगे जाकर बालू को तस्करों ने डंप कर खाली वाहन लेकर तारापुर की तरफ भाग निकले।

दरअसल, गुरुवार की सुबह खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजू कुमार टीम के साथ असरगंज-तारापुर मुख्य पथ लखनपुर के पास बालू से लदे वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच एक ओवर लोड बालू लदे टीपर (मिनी ट्रक) पर नजर पड़ी।

टीम ने वाहन को पकड़ कर असरगंज थाना ले जा रही थी। यह देख बालू तस्करों ने खनन विभाग पर ईंट-पत्थर से अचानक हमला कर दिया और जवान की पिटाई कर दी। खनन इंस्पेक्टर और टीम कुछ समझ पाती तस्कर वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज और तारापुर थाना की पुलिहस और एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसके बाद पुलिस ने बालू लेकर गुजर रहे तीन वाहनों को जब्त कर तारापुर थाना लाया। तारापुर एसडीपीओ ने बताया कि खनन विभाग की टीम सुबह में बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच बालू तस्करों ने पथराव कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खनन इंस्पेक्टर के बयान पर तारापुर थाना में केस दर्ज किया गया। फरार टीपर के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। बालू तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

कैसे हुआ विवाद?
दरअसल, गुरुवार की सुबह खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजू कुमार टीम के साथ असरगंज-तारापुर मुख्य पथ लखनपुर के पास बालू से लदे वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच एक ओवर लोड बालू लदे टीपर (मिनी ट्रक) पर नजर पड़ी। टीम ने वाहन को पकड़ कर असरगंज थाना ले जा रही थी।

यह देख बालू तस्करों ने खनन विभाग पर ईंट-पत्थर से अचानक हमला कर दिया और जवान की पिटाई कर दी। खनन इंस्पेक्टर और टीम कुछ समझ पाती तस्कर वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज और तारापुर थाना की पुलिहस और एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह पहुंचे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद पुलिस ने बालू लेकर गुजर रहे तीन वाहनों को जब्त कर तारापुर थाना लाया। तारापुर एसडीपीओ ने बताया कि खनन विभाग की टीम सुबह में बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच बालू तस्करों ने पथराव कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खनन इंस्पेक्टर के बयान पर तारापुर थाना में केस दर्ज किया गया। फरार टीपर के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। बालू तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

तस्करों ने पहले भी किया था हमला
बालू तस्करों ने पहले भी पुलिस और खनन टीम पर हमला किया है। इसके बाद भी जिले में बालू तस्करों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। लगातार बालू तस्कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बालू का खनन जमुई और बांका जिले के नदियों से होती है। एनएच 333 से होकर एसएच 22 पर 24 घंटे ओवरलोड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन होता है। ओवरलोडिंग का आलम यह है कि 12 चक्का ट्रक पर 500 की जगह 800 सीएफटी तथा मिनी हाइवा पर 200 की जगह 400 सीएफटी बालू की ढुलाई होती है। ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक व हाइवा जमुई होकर गंगटा, खड़गपुर, तारापुर व असरगंज के रास्ते सीमावर्ती जिला को जाते हैं। प्रशासन को इसकी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए ट्रक मालिक व इंट्री तस्कर गाड़ियों को पार कराकर मालामाल हो रहे हैं।

21 सितंबर 2021 को भी बालू तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दिन संग्रामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मनिया बालू घाट पर छापेमारी की गई थी। अवैध रूप से बालू लोड करते हुए एक ट्रैक्टर चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया गया था। बालू तस्करों ने जब्त की गई ट्रैक्टर व चालक को छुड़ाने का प्रयास किया। तस्करों ने दहशत फैलाने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी की थी। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जवानों ने मोर्चा संभाला तो सभी फरार हो गए।

चार फरवरी 2022 को जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भलुआकोल गांव बालू तस्करों ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया था। इस घटना में विभाग अौर होमगार्ड के चार कर्मी जख्मी हुए थे। कर्मियों से मोबाइल, टार्च और नकद छीनने के साथ-साथ वर्दी उतरवा कर साथ मारपीट भी की थी। खनन विभाग के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया था। लगातार घटना के बाद भी तस्करों का मनोबल कम नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button