अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कुछ राज्यों में तनाव भी देखने को मिला

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कुछ राज्यों में तनाव भी देखने को मिला। बिहार के दरभंगा में निकाली गई शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया तो वहीं, मुंबई में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। पुलिस टीम ने इन जगहों पर पहुंचकर हालात काबू में किया।

बिहार के दरभंगा जिले में भपुरा गांव में सोमवार को निकाली गई शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। दो बाइक व डीजे बजा रहे वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई घटना से शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों में अफरातफरी मच गई। इसमें कई लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। कुछ ही देर में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने शोभा यात्रा समर्थकों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची

नगर एसपी सागर कुमार, सदर एसडीओ चंद्रिका अत्री के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस पहुंची। तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। सिटी एसपी ने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है।

मीरा रोड उपनगर में तनाव

उधर, मुंबई राज्य ब्यूरो के अनुसार अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले दो समुदायों के बीच झड़प के बाद मुंबई से सटे मीरा रोड उपनगर में तनाव व्याप्त हो गया। एक दिन पहले रविवार रात को मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में कुछ लोग तीन-चार गाड़ियों पर भगवान राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लगाकर नारे लगा रहे थे।

विरोध करने पर विवाद शुरू हो गया

एक अन्य पक्ष द्वारा इसका विरोध करने पर विवाद शुरू हो गया। पुलिस की टीम ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवा दिया। नया नगर थाना पुलिस ने पांच संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में तनाव

बंगाल में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्क्रीनिंग को लेकर कोलकाता के प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में तनाव फैल गया। वामपंथी छात्र संगठन स्टूटेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े छात्रों के एक समूह ने लाइव स्क्रीनिंग का विरोध करना शुरू कर दिया और लाल झंडे दिखाए, इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

लाइव स्क्रीनिंग के पक्ष में थे एबीवीपी के छात्र

लाइव स्क्रीनिंग के मुख्य आयोजक जेयू स्टूडेंट्स के बैनर तले छात्रों ने परिसर में ग्रीन-जोन के भीतर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं, लाइव स्क्रीनिंग के पक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ा छात्रों का समूह जय श्रीराम के नारे लगाने लगा।

छात्रों के दो गुटों के बीच नोकझोंक हुई

छात्रों के दो गुटों के बीच नोकझोंक भी हुई। टीचर्स और कर्मचारियों ने छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के भीतर तनाव पैदा करने से परहेज करने के लिए मनाना शुरू कर दिया। उस प्रक्रिया में एक सुरक्षाकर्मी के सिर पर चोट लग गई।

वडोदरा में जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव

गुजरात के वडोदरा में सोमवार शाम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान निकाले गए जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने कहा कि पडरा तालुका में ‘शोभा यात्रा’ के दौरान हुई पथराव की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

पथराव करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। राज्य में दो दिनों में यह दूसरी घटना है। रविवार को मेहसाणा जिले में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे।

Related Articles

Back to top button