कोतवाली नगर बाराबंकी क्षेत्र के समाजसेवियों के सहयोग से बना भव्य मंदिर
बाराबंकी। सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों में प्रभु श्रीराम का एक विषेष स्थान है तो वहीं प्रभु श्रीराम के अनन्त भक्त बजरंग बली को भी मानने वाले और उनकी पूजा करने वालो की संख्या भी करोड़ो में है। पिछले 22 जनवरी को जहां अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजे थे तो वहीं आने वाले कुछ दिनों के अन्दर बाराबंकी के कोतवाली नगर में स्थित बनवाये गये भव्य मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने जब से कोतवाली नगर का चार्ज सम्भाला है उसके बाद से उन्होने अपराधियों के खिलाफ तो अभियान चलाकर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं पीड़ितो को ज्यादा से ज्यादा न्याय दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है।
कोई भी पीड़ित बिना किसी सोर्स सिफारिष के कोतवाली पहुंच जाये और सीधे कोतवाली प्रभारी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाये कोतवाली प्रभारी तत्काल एक्षन लेते हैं। उनकी यही कार्यषैली कोतवाली नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है और उनकी लोक प्रियता भी नगर में हर गरीब आदमी कर रहा है लेकिन इधर कोतवाली प्रभारी नगर अजय त्रिपाठी पुनः चर्चा में आ गये हैं। लेकिन इस बार उन्होने किसी बड़े अपराधी को नही पकड़ा है। इस बार उनकी चर्चा कोतवाली नगर परिसर में बनवाये गये भव्य मंदिर से हो रही है। कोतवाली प्रभारी नगर ने नगर की जनता के सहयोग और समाजसेवियों के विषेष योगदान से पंचमुखी बजरंगबली का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। पिछले दो दिनों से उस मंदिर परिसर में पूजा अर्चना लगातार चल रही है। सुन्दरकाण्ड के साथ साथ हनुमान चालीसा भी भक्तों द्वारा की जा रही है।
मंदिर इतना सुन्दर बना है कि कोतवाली नगर वाले मार्ग से गुजरने वाले आम नागरिकों की नजर उस मंदिर पर पड़ जाती है तो एक पल रुक करके नागरिक बजरंगबली के सामने अपना सिर जरुर झुकाता है। कोतवाली प्रभारी नगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर जो बना है उसमें भगवान बजरंग बली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 23 मई को पूरे विधि विधान से की जायेगी। उसके बाद में प्रसाद का भी वितरण होगा। उन्होने यह भी बताया कि मंदिर निर्माण कार्य करवाने में मेरी अगुवाई जरुर है लेकिन इसमें कोतवाली नगर के हर पुलिसकर्मी के साथ साथ में नगरवासियों और समाजसेवियों की अहम भूमिका है। इन सभी लोगों के सहयोग से भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर बनकर तैयार हुआ है।