अमेठी में जश्न का माहौल स्मृति ईरानी को भाजपा ने फिर बनाया उम्मीदवार

इन्हौना अमेठी। स्मृति ईरानी को अमेठी से पुनः भाजपा नेतृत्व द्धारा उमीदवार बनाये जाने पर जश्न का माहौल देखा जा रहा है। स्मृति ईरानी अमेठी मे दीदी के नाम से जानी जाती हैं 2014 में अमेठी की राजनीति में कदम रखा और 2019 के चुनाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट अपने नाम कर ली स्मृति ईरानी इस समय अमेठी से सांसद हैं। 2024 के आम चुनाव का डंका बजाने वाला है इस बीच भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी जिसमें स्मृति ईरानी को अमेठी से पुनः भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है जैसे ही यह खबर अमेठी पहुंची जश्न का माहौल देखा गया आतिशबाजी व मिठाइयां बांटकर कर लोगों ने जश्न मनाया।

सुनील पासी उत्थान सेवा संस्थान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिंहपुर,कुलदीप मिश्रा, संजय मिश्रा, बेचूलाल यादव ,संदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर इन्हौना चौराहे पर जस्न मनाया और कहा कि अमेठी के लाखों लाख मतदाताओं की भावना का संम्मान करते हुए भाजपा नेतृत्व ने लोक प्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी को पुनः अमेठी से जो उम्मीदवार बनाया है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार वहीं सुनील पासी ने कहा दीदी स्मृति ईरानी इस बार पहले से बहुत अधिक मतों से चुनाव जीतेगी।

Related Articles

Back to top button