कुछ देर में होगी योगी कैबिनेट की बैठक इन फैसलों पर लग सकती है मुहर…

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज यानी गुरुवार (9 नवंबर) को रामनगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले योगी कैबिनेट आज अयोध्या में बैठक करेगी. मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. वहीं से श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी लगभग दोपहर 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे. सीएम योगी अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक के लिए अयोध्या में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज

योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच हो रही इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है. सीएम योगी ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी. वहीं इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. ये भी उम्मीद है कि स्थान और अवसर के महत्व को देखते हुए बैठक के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएंगी.

योगी बैठक में लिए जा सकते हैं ये फैसले

योगी कैबिनेट की बैठक पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक है ये बहुत महत्वपूर्ण और एतिहासिक क्षण है. जहां अयोध्या के विकास के लिए, योजनाओं को गति देने के लिए, तमाम नई योजनाओं की शुरुआत के लिए और लोक हित के लिए और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आज निर्णय लेने का काम होगा.”

योगी – सुप्रीम कोर्ट ने इसी दिन सुनाया था ऐतिहासिक फैसला

अयोध्या में योगी कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी. इससे पहले वर्ष 2019 में प्रयागराज में भी कैबिनेट की बैठक की गयी थी. उसी श्रृंखला में अयोध्या में रामलला की जन्मस्थली पर कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है. अयोध्या में प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए 9 नवंबर की तिथि का चयन इस तथ्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था.

इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी. आमतौर पर योगी कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक राजधानी लखनऊ में मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार गुरुवार को अयोध्या में बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कैबिनेट बैठक के लिए सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे। रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। लगभग चार घंटे वह रामनगरी में रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन राम जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन एवं अस्थायी गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ -रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे

योगी दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। एक घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। कैबिनेट मीटिंग को लेकर मंडलायुक्त गौरवदयाल, आइजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थलों पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था व बैठक से संबंधित सभी तैयारियों को सायं सात बजे तक पूरा करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button