एक ही ऑपरेशन में दो- दो बार धनउगाही कर रहा जनसेवा हॉस्पिटल पीड़ित ने लगाई उच्चाधिकारियों से गुहार

सीतापुर जिला मुख्यालय से मात्र चंद कदम की दूरी प्रेमनगर में स्थिती धन उगाही व मरीजो के जीवन से खिलवाड़ करने में बहुचर्चित रहा जनसेवा हॉस्पिटल का एक और प्रकरण प्रकाश में आया जिसमे एक ही ऑपरेशन के नाम पर मरीज के परिवारजनों से दो बार धन उगाही की मांग की गई जब परिवारजनो ने दुबारा धनराशि देने से मना किया तो बिना इलाज के ही मरीज सहित परिवारजनो को हॉस्पिटल से भाग दिया पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई बताते चले कि दी गयी शिकयत के अनुसार पीड़ित मीरा पत्नी अशोक निवासी ग्राम रमुआपुर का पुरवा थाना खैराबाद सीतापुर ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि उसके पति अशोक को फोड़ा होने के कारण इलाज हेतु जिला मुख्यालय प्रेम नगर में स्थिती जनसेवा हॉस्पिटल लेकर आयी जहाँ पर हास्पिटल के संचालक डॉ0जे 0 एस0 तोमर जोकि की लिखे बोर्ड के जनुसार बी0 ए0 एम0 एस 0 ने पीड़ित से आपरेशन के 40,000/रु0 जमा करने को कहा पीड़ित के डॉ0 के कहने पर निर्धारित धनराशि कर दी धनराशि जमा करने के बाद डॉ0 तोमर अपने सहयोगी डॉ 0 संजय दीक्षित के साथ पीड़ित के पति को आपरेशन करने के लिए ले गए जबकि आपरेशन के लिए सर्जन डॉ0 की आवश्यकता होती है दोनों तथाकथित सर्जन बनाकर पीड़ित के पति का ऑपरेशन कर दिया आपरेशन के बाद से पीड़ित के पति की हालत और अधिक बिगड़ गयी जब पीड़ित ने डॉ0जे0 एस0 तोमर से कहा तो डॉ0 तोमर ने कहा आपरेशन पुनः करना पड़ेगा और रुपये जमा कर दो जिस पर पीड़ित ने रुपये जमा करने से मना कर दिया तो डॉ0जे 0 एस0तोमर ने अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित व उसके बीमार पति को हॉस्पिटल से भगा दिया और कहा यहां जितने बार आपरेशन होगा उतने बार पैसा जमा होगा ऐसे इलाज नही हो पायेगा जबकि मिल रही शिकायतों और मीडिया में लग रही खबरों को संज्ञान में लेकर अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा जनसेवा हॉस्पिटल की जांच की गई थी जांच में हास्पिटल में कमी पाए जाने के कारण हास्पिटल के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी लेकिन हास्पिटल के संचालक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साठगांठ कर पुनः संचालन प्रारम्भ करा लिया गया

Related Articles

Back to top button