प्राण प्रतिष्ठा मे न जाए कोई ग्रामीण-संतोष सिंहप्रधानों की बैठक मे बोेले प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा

बाराबंकी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर परिसर मे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे क्षेत्र का कोई भी प्रधान और ग्रामवासी वहां पर न जाए और न ही किसी को जाने के लिए प्रेरित करें। उक्त बात रविवार को थाना असन्द्रा परिसर मे आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक मे प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा संतोष कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत का मुखिया होता है उसका कर्तव्य यह है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे क्षेत्र का कोई भी ग्रामीण अयोध्या न जाए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का ग्राम प्रधान स्वागत करें साथ ही मे ग्राम प्रधान अपने ग्रामवासियों को यह बताया कि अपने गांव के मंदिरों मे भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीराम का गुणगान करें। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों को यह जिम्मेदारी सौंपी कि कहीं पर कोई अराजकतत्व मौजूद हों और यह लगे कि उससे कोई खतरा पैदा हो सकता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उस अराजकतत्व के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक ने प्रधानों से यह भी कहा कि 22 जनवरी के बाद आप लोग अपने ग्रामवासियों के साथ मे अयोध्या जा सकते हैं। उक्त बैठक मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, कमल किशोर यादव, गुरूप्रसाद रावत, रामशरण रावत प्रधानप्रतिनिधि शनि सिंह के अलावा क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों के साथ मे थाना असन्द्रा के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button