उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बुखार आने पर डेढ़ साल के मासूम को दवा के धोखे थिनर पिलाने से उसकी मौत हो गई।दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।
उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव में बुखार से पीड़ित डेढ़ साल के बच्चे को सिरप के धोखे में थिनर पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन लखनऊ के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव जोगीकोट निवासी नूरआलम का डेढ़ साल के बेटे तोहा को कई दिन से खांसी और बुखार था। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने सिरप दिया। रात में मां सना ने दवा के धोखे दूसरी शीशी में रखा थिनर दवा समझकर पिला दिया। कुछ देर में बच्चे की हालत बिगड़ गई।
परिजन बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से मां सना व परिजन बेहाल हैं। परिजनों ने शव दफना दिया।
सूचना मिलते ही सहम उठे लोग
हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को होते ही लोग सहम उठे , हर कोई दर्दनाक घटना पर अफसोस जता रहा था। चर्चा रही कि अगर दवा की शीशी के पास थिनर की शीशी न रखी होती, तो ऐसा न होता और बच्चे की इस तरह जान न जाती।