25 जनपदों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना

कानपुर। मौसम के बदले ने उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में बुधवार को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने प्रदेश के मीरजापुर, प्रयागराज,संतरविदास, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीपुर,फतेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने हवाओं के साथ बारिश और मेघगर्जन, आकशीय बिजली की भी संभावना जताई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जलौन, ललितपुर, झांसी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, मीरजापुर, प्रयागराज, संतरविदास, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने हवाओं के साथ बारिश और मेघगर्जन, आकशीय बिजली की भी संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button