1627 स्थानों पर जलेगी होलिका, चार गांव अतिसंवेदनशील

रसड़ा में सबसे अधिक स्थानों पर जलेगी होलिका

बलिया। जनपद में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। वहीं 24 मार्च को जनपद के 22 थाना अंतर्गत 1627 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी। इसमें चार गांव के स्थान को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

आकड़ों पर गौर करें तो सदर कोतवाली में 66 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसी प्रकार दुबहड़ में 44, गड़वार में 112, सुखपुरा में 69, फेफना में 39, नरहीं में 65, चितबड़ागांव में 37, बैरिया में 87, हल्दी में 66, दोकटी में 57 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसके अलावा रेवती में 82, बांसडीह में 70, बांसडीहरोड में 72, सहतवार में 72, मनियर में 56, सिकंदरपुर में 103, खेजुरी में 46, पकड़ी में 53, रसड़ा में 151, नगरा में 85, भीमपुरा में 98, उभांव में 97 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। वही सिकंदरपुर थाना के हरनाटार दयालपुर, नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव, भीमपुरा थाना के खूटा बहोरवा, उभाव थाना के पशुहारी गांव अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

इनसेट…
यह है संवेदनशील होलिका दहन स्थल
बलिया।
जनपद के 22 थाना अंतर्गत 59 स्थान संवेदनशील है। जिसमें गड़वार के सरया, कुरेजी, रतसड़, धनौतीधुरा, अरईपुर है। इसी प्रकार फेफना में सागरपाली, मिड्ढा, आमडारी, थम्महनपुरा, औंदी, डुमरी, पांडेयपुर, कपूरी
नारायणपुर, फेफना, पिपरिया है। नरही थाने में भरौली, सुरापाली, पलियाखास, सोहांव, अमांव, पिपराकला, सलेमपुर है। बैरिया में हेमंतपुर, रानीगंज, बैरिया, दयाछपरा, करमानपुर, सुरेमनपुर तथा बांसडीह अंतर्गत खरौनी,
मैरीटार, राजपुर, जानकीछपरा, हुसैनाबाद, कस्बा बांसडीह, सुल्तानपुर संवेदनशील है। खेजुरी में मासूमपुर व नगरा में खरूआंव व ढेकवारी है। वहीं सिंकदरपुर में मलेजी, कस्बा, डूहाबिहरा, पंदह, बसरिकापुर, काजीपुर, खरीद,
सिवानकला, मिश्रवलिया, बघुड़ी, कठौरा, गोसाईपुर, हरनाटार, लौहर, खटंगा, हुसेनपुर, माल्दह, रूद्रवार, ठोकोढ़ा, कोथ,सिसोटार संवेदनशीन स्थान है।

Related Articles

Back to top button