डीयू बीए एलएलबी प्रोगाम में दाखिले के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना

डीयू बीए एलएलबी प्रोगाम में दाखिले के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस प्रोगाम में एडमिशन की आज आखिरी तारीख है। दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 10 अक्टूबर, 2023 को बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोगाम के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज शाम 4:59 बजे बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स इन प्रोगाम के लिए आवेदन करना है, वे बिना देरी के लिए फटाफट https://law.uod.ac.in/ पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर ले। आज के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी प्रोगाम में दाखिले के लिए क्लैट एग्जाम पास होना अनिवार्य है।

दाखिले के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों 1000 रुपये बतौर फीस देनी होगी। वहीं, आज विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो रही है। इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी के प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लें। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

डीयू एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट law.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर उपलब्ध ‘नया पंजीकरण’ पर क्लिक करें। अब खुद को रजिस्टर्ड करें और बीए एलएलबी या बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब डीयू एलएलबी आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Related Articles

Back to top button