अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए राम मंदिर निर्माण समिति ने लिए अहम फैसले

अयोध्या : रामजन्मभूमि परिसर में श्रीराम के साथ श्री लक्ष्मण के भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना पर राम मंदिर निर्माण समिति की रामजन्मभूमि परिसर के कार्यालय में हुई दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मुहर लगी।

अयोध्या में प्रभु रामलला के विराजमान होने के साथ तेजी के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है राम मंदिर निर्माण समिति की शनिवार को दूसरे दिन की बैठक राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने यात्री सुविधा केंद्र के साथ-साथ राम मंदिर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया राम मंदिर में यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

इसके अलावा राम मंदिर में बनने वाले शेष अवतार मंदिर को कैसे भव्य और दिव्य बनाया जाए; इस पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया इसके अलावा राम भक्तों को अब राम मंदिर परिसर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निपटने के लिए अपोलो के डॉक्टर उनकी देखरेख करेंगे यह सुविधा भी अब दो माह बाद शुरू हो जाएगी आज बैठक में अपोलो हॉस्पिटल और राम मंदिर ट्रस्ट के साथ एक अनुबंध भी हुआ है इसके साथ ही राम मंदिर परिसर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का निर्माण भी आगामी 2 महीने में आरंभ हो जाएगा

शेषअवतार मंदिर भी होगा भव्‍य और दिव्‍य
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के दूसरे दिन की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ भवन निर्माण के अध्यक्ष ने सबसे पहले यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया अगस्त तक यात्री सुविधा केंद्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही सप्तमंडपम का भी निरीक्षण किया गया है राम मंदिर परिसर में शेषअवतार मंदिर को कैसे भव्य और दिव्य बनाया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया है राम मंदिर में बनने वाले ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल के बारे में भी चर्चा हुई है

ऑडिटोरियम और विश्राम स्थल का निर्माण
डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र में जो चिकित्सालय हैं उसमें अपोलो हॉस्पिटल के साथ राम मंदिर ट्रस्ट का एक एमु हुआ है अब आकस्मिक स्थिति में अपोलो के डॉक्टर राम भक्तों का इलाज करेंगे आगामी 2 महीने में इसका संचालन प्रारंभ किया जाएगा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी डिजाइन बन रहा है आर्किटेक्चर उसकी ऊंचाई उसका स्वरूप फाइनल करके बताएंगे फिर उस पर विचार किया जाएगा राम मंदिर को देखकर के उसके अनुरूप हो उसका जो फसाद हो वह भी राम मंदिर के अनुरूप हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया है

Related Articles

Back to top button