देश के विकास में मतदान का अहम योगदान- श्रृद्धा सिंह

सूरतगंज बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के क्रम में मंगलवार को तहसील फतेहपुर प्रशासन के निर्देश पर साईं ग्रुप आफ कॉलेज फतेहपुर के छात्रों द्वारा जागरूकता माकपोल का प्रहसन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खेरिया और काजीपुर में ग्राम वासियों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया । इस अभियान में भाग लेने वाले छात्रों के द्वारा सत प्रतिशत मतदान करने के लिए तथा कर्मठ एवं इमानदार प्रत्याशियों का चयन करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों ने बताया कि हमें किसी के बहकावे में ना आकर अपने विवेक के अनुसार क्षेत्रीय प्रतिनिधि का चुनाव करें। मतदान जागरूकता कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता के.के वर्मा,श्रद्धा सिंह व प्रिया वर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रद्धा सिंह ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि हमें अपने देश का विकास करना है तो देश की युवा शक्ति को आगामी चुनाव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी तय करनी होगी। जिससे वह ऐसी सरकार का चुनाव कर सके जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाए। इस अवसर पर शिवानी, मनीषा,निधि,कलश,गीतांजली ट्विंकल,दीपांशु,चांदनी,शबीना, अंशिका आदि छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button