मंदिर के गर्भगृह में स्थापित श्रीराम की प्रतिमा की तस्वीर आई सामने

अयोध्या। अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का भव्‍य कार्यक्रम होना है। प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पहले सात दिनों तक होने वाले अनुष्ठान का आज चौथा द‍िन है। अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए तैयार है।

आज खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रभु के दर्शन के लिए पहुंच गए हैं।  आज (शुक्रवार) को मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ करीब पांच घंटे अयोध्‍या में रहेंगे।  

गर्भगृह के अंदर स्थापित भगवान राम की मूर्ति की पहली झलक

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान राम की मूर्ति की झलक।

सीएम योगी ने किए हनुमान गढ़ी के दर्शन

 अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में हनुमान गढ़ी के दर्शन किए। आरती करने के साथ ही मत्था भी टेका। 

राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी

अयोध्या।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे।

कारसेवकपुरम में कड़ी की गई सुरक्षा

अयोध्या। कारसेवकपुरम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का आवास इसी क्षेत्र में है और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे संतों को भी कारसेवकपुरम में ठहराया गया है।

भगवान राम के रथ को संत बद्री ने अपनी चोटी से खींचा

 रायबरेली। भगवान राम के रथ को संत बद्री ने अपनी चोटी से खींचा है। संत बद्री 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए दमोह से अयोध्या तक 566 किमी की यात्रा कर रहे हैं।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

 अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्‍या में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा।

हर तरफ खुशी का माहौल है: ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “रामलला जल्द ही अपने भव्य मंदिर में चले जाएंगे। हर तरफ खुशी का माहौल है… हम पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।” उन्‍होंने कहा क‍ि बुनियादी ढांचे से लेकर साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधाओं तक सभी तैयारियां पूरी हैं।

वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड पहुंचा अयोध्या, लता मंगेशकर चौक पर किया परफॉर्म

अयोध्या। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर किया परफॉर्म।

Related Articles

Back to top button